देखो यह कैसा सरकार हुआ कहने को यह एक चौकीदार हुआ Mob lynching के हौसला अफजाई से देश की बेटियों से दुष्कर्म पे ना की कार्यवाही से अर्थव्यवस्था के गिरते आंकड़े हर तिमाही से देश में शमशान और कब्रिस्तान हुआ शहीदों के नाम का वोट मांगने में गुणगान हुआ। देखो यह कैसा सरकार हुआ कहने को यह चौकीदार हुआ ↞↜⇜⥳⬲⥵⇝↝↠ देखो यह कैसा व्यापार हुआ कहने को एक पत्रकार हुआ विपक्ष में बैठे नेता कि रोज़ खिंचाई से खुदको भाजपा के प्रवक्ता लिपाई से मुंह को सिल रखी पैसों की उपरी कमाई से देश में राम मंदिर और पाकिस्तान हुआ पत्रकारिता जगत में ये कैसा आविष्कार हुआ देखो यह कैसा व्यापार हुआ कहने को एक पत्रकार हुआ। ↞↜⇜⥳⬲⥵⇝↝↠
Collection of Hindi & Urdu Poems